

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा कस्बे में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहरा कस्बे में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता और पुत्र की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित मैलवारा गांव में एक नेत्र शिविर (आंखों की जांच के लिए) से लौट रहे थे, उसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल सुबह करीब 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में धनीराम चढ़ार (45) और उनके बेटे देवेंद्र (20) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
No related posts found.