मध्य प्रदेश: जिलाधिकारी ने बैठक में प्रदर्शनकारी चालक से औकात के सवाल पर जताया अफसोस
ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर के जिलाधिकारी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह एक बैठक के दौरान एक चालक से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: ट्रक चालकों की हड़ताल के बीच शाजापुर के जिलाधिकारी का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें वह एक बैठक के दौरान एक चालक से ‘औकात’ पूछते नजर आ रहे हैं।
बाद में जिलाधिकारी किशोर कान्याल ने इस शब्द के इस्तेमाल को लेकर अफसोस प्रकट किया।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
चालक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान जिलाधिकारी अपना आपा खो बैठे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वीडियो में नजर आ रहा है कि जब चालकों के एक प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने चालकों एवं अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
इसी बीच कान्याल से संबंधित व्यक्ति से कहा, ‘‘क्या करोगे तुम, क्या औकात है तुम्हारी?’’