Madhya Pradesh: बेटी की थी चाह हो गया बेटा, निराश पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी न होने से निराश एक शख्स ने नशे की हालत में अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट (सांकेतिक तस्वीर)
पिता ने 12 दिन के मासूम को उतारा मौत के घाट (सांकेतिक तस्वीर)


बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बेटी न होने से निराश एक शख्स ने नशे की हालत में अपने नवजात बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। 

एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने कहा कि उसके पहले से दो बेटे हैं और अब उसे बेटी होने की उम्मीद थी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम को कोतवाली थाना क्षेत्र के बज्जरवाड गांव में हुई।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी अनिल उइके ने कहा कि जांच से पता चला है कि नशे की हालत में आरोपी अनिल उइके ने अपनी पत्नी की पिटाई की और उससे 12 दिन के बेटे को छीन लिया।

उन्होंने कहा कि महिला पिटाई के डर से मौके से भाग गई और जब वह बाद में घर लौटी, तो उसे नवजात बच्चा झोपड़ी में मृत मिला।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे की गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: रतलाम में बालिका को बचाने के प्रयास में पिता व चाचा की डूबने से मौत

उन्होंने कहा कि उइके के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसके पहले से ही दो बेटे हैं और उसे उम्मीद थी कि तीसरे संतान के तौर पर उसके यहां बेटी होगी।










संबंधित समाचार