Madhya Pradesh: सीएम शिवराज की कांग्रेस को चेतावनी,सनातन धर्म की निंदा और अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 September 2023, 10:55 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने खरगोन जिले के सेंधवा में  सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

शिवराज ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं। क्या कोई सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त करेगा। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं सफल नहीं होने दिया जाएगा।’’

शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया सनातन परंपराओं को अपना रही है और 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना इस परंपरा का हिस्सा है।

Published : 
  • 10 September 2023, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.