मध्यप्रदेश: खरगोन के खलघाट पुल पर बस की ट्रक से भिड़ंत, 20 यात्री घायल

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट के नर्मदा नदी पुल पर आज ट्रक को टक्कर मारने के बाद बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2024, 2:53 PM IST
google-preferred

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट के नर्मदा नदी पुल पर आज ट्रक को टक्कर मारने के बाद बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया  घटना बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के खलटाका पुलिस चौकी की है।

आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर खलघाट स्थित नर्मदा नदी के पुल पर सोलापुर से इंदौर आ रही बस ने शक्कर से भरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान वह ट्रक से टकरा गई और नर्मदा नदी के पुल से गिरते गिरते बची।