luxury motorcycle: डुकाटी इस साल भारत में पेश करेगी आठ नई बाइक

लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस साल यहां आठ नई बाइक पेश करने की योजना बना रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 January 2024, 6:53 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  लक्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाटी ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस साल यहां आठ नई बाइक पेश करने की योजना बना रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी के बयान में कहा कि वह इस साल मल्टीस्ट्राडा वी4 आरएस, डेजर्टएक्स रैली, पैनिगेल वी4 रेसिंग रेप्लिका 2023, डायवेल फॉर बेंटले, मॉन्स्टर 30 एनिवर्सेरियो, पैनिगेल वी4 एसपी2 30 एनिवर्सेरियो 916 के साथ नया स्ट्रीटफाइटर वी4एस 2023 मॉडल लेकर भारत आने वाली है।

डुकाटी ने कहा कि इसकी शुरुआत नए साल की पहली तिमाही में स्ट्रीटफाइटर वी4 लेम्बोर्गिनी मॉडल के साथ होगी। दो नई डीलरशिप के साथ आठ नई मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में पेश की जाएंगी।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने कहा कि 2023 की पहली तीन तिमाहियों में स्क्रैम्बलर रेंज की बाइक न होने के बावजूद कंपनी अपने बिक्री लक्ष्य को पाने में सफल रही थी। उन्होंने कहा कि डुकाटी को भारतीय बाजार के लिए 2024 का साल आशाजनक रहने की उम्मीद है।

 

 

No related posts found.