

लुधियाना के रिहायशी इलाके में एक बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक का शव शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में उनके किराए के कमरे में पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लुधियाना: लुधियाना के रिहायशी इलाके में एक बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक का शव शुक्रवार को रहस्यमय परिस्थितियों में उनके किराए के कमरे में पंखे से लटकता मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से अकेले रह रहे थे।
उन्होंने बताया कि सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके मकान मालिक ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक ने पास में रह रहे प्रबंधक के रिश्तेदारों और पुलिस को सूचित किया।
डिवीजन नंबर-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक अमृतपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो प्रबंधक विनोद मसीह का शव छत के पंखे से लटका मिला और उसके हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे।
मसीह केनरा बैंक की एक स्थानीय शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात थे।
पुलिस के अनुसार, कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहे है।
No related posts found.