बाराबंकी पुलिस से इंसाफ न मिलने पर CM की चौखट पर पहुंची युवती, किया आत्मदाह का प्रयास

डीएन संवाददाता

यूपी पुलिस की इमेज दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बाराबंकी पुलिस द्वारा जब एक पीड़ित युवती की शिकायत नहीं सुनी गयी तो वह सीएम योगी के चौखट पर आत्मदाह करने पहुंच गई।



लखनऊ: बाराबंकी पुलिस ने जब एक युवती की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया तो वह सीएम योगी के आवास के सामने आत्मदाह करने पहुंच गई। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़िता ने बाराबंकी पुलिस को इसकी चेतावनी पहले ही दे दी थी। लेकिन बाराबंकी पुलिस ने इसके बावजूद भी कोई उचित कदम नहीं उठाया। पीड़िता आज मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची और आत्मदाह करने लगी। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया और बाद में बाराबंकी पुलिस के हवाले कर दिया।

शादी का झांसा देकर बनाए अवैध संबंध

बाराबंकी की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि तकरीबन साल भर पहले उसके ही ममेरे भाई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और बाद में वह शादी के लिए टाल मटोल करने लगा। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो आरोपी ने पुलिस के सामने पीड़िता से शादी कर ली। लेकिन आरोपी ने अपने घर ले जाकर पीड़िता को बुरी तरह से मारा-पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद आरोपी खुद फरार हो गया। 

दरोगा ने की अश्लील बातें

पीड़िता ने बताया कई दिनों तक घर के बाहर रहने के बाद भी जब उसका पति और उसके परिजन वापस नहीं लौटे तो पीड़िता ने देवा थाने से लेकर बाराबंकी कप्तान से इंसाफ की गुहार लगाई। मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई। देवा थाने में तैनात दरोगा ने उसके साथ अश्लील बातें करनी शुरू कर दी। जिससे दुखी पीड़िता ने सीएम योगी को चिट्ठी भी लिखी। इस पर भी जब उसे इन्साफ नही मिला तो पीड़िता ने कल बाराबंकी पुलिस से आज सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने को कहा। पीड़िता की इस बात को भी बाराबंकी पुलिस ने हल्के में लिया और आज लखनऊ स्थित सीएम आवास पहुंचकर पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया। लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने कुछ करने से पहले ही उसे हिरासत में लेकर बाराबंकी पुलिस के हवाले कर दिया। 
 










संबंधित समाचार