यूपी के बाहुबली अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा, गैंगस्टर भाई खालिद अजीम की 25 करोड़ की संपति कुर्क

उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद को बड़ा झटका लगा है। अतीक के भाई खालिद अजीम की 25 करोड़ संपति कुर्क कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 June 2021, 8:55 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस ने अतीक अहमद के गैंगस्टर भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 25 करोड़ संपति कुर्क कर दी है। पुलिस ने अशरफ की कुल 12 जमीनें कुर्क की। पुलिस का कहना है कि अशरफ की कई अन्य संपत्तियों को भी जल्द ही कुर्क किया जाएगा। 

धूमनगंज पुलिस ने शनिवार को तीन साल पहले दर्ज गैंगस्टर मामले में यह कार्रवाई की। तान साल पहले 2018 में अशरफ समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ समय पहले अशरफ की कुल सात जमीनें गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने के लिए रिपोर्ट भेजी थी। जिसकी जिलाधिकारी की ओर से अनुमति प्रदान की गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीन जमीनों को कुर्क किया गया। 

इस कार्रवाई के दौरान धूमनगंज पुलिस ने राजरूपपुर क्षेत्र में स्थित तीनों जमीनों पर नोटिस बोर्ड चस्पा करवाया। इसके माध्यम से चेतावनी भी जारी की गई कि उक्त संपत्तियां गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई हैं। जिस पर किसी तरह का अतिक्रमण आपराधिक कृत्य माना जाएगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान के नोडल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को कुल पांच बीघा एक बिस्वा जमीन कुर्क की गई। विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों से पता चला था कि उक्त जमीनें अशरफ ने अपराध के जरिए अर्जित की। जिसकी कुल कीमत लगभग 25 करोड़ है।

Published : 

No related posts found.