Uttar Pradesh: लखनऊ विधानसभा के सामने महिला ने खुद को सरेआम लगाई आग

लखनऊ में यूपी विधानसभा के सामने आज उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब वहां पहुंची एक महिला ने खुद को आग लगा दी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2020, 1:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा के सामने आज उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब वहां पहुंची एक महिला ने खुद को आग लगा दी। आत्मदाह का प्रयास करने वाली यह महिला आग लगने के कारण बुरी तरह झुलस गयी। इलाज के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हजरतगंज थानाक्षेत्र में स्थित विधान सभा के ठीक सामने हुई मंगलवार को हुई इस घटना के कारण वहां दहशत मच गयी। पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को बचाया। आग के कारण महिला की हालत गंभीर है और उसे पुलिस द्वारा इलाज के लिये सिविल अस्पताल में कराया गया है।

अस्पताल में भर्ती कराई गयी इस महिला के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है वह कौन और कहां की रहने वाली है। महिला ने आग क्यों लगाई, इस बात की भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है। बताया जाता है कि आग के कारण गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण महिला से फिलहाल पूछताछ संभव नहीं है।  

यूपी विधानसभा भवन के सामने इसी तरह के आत्मदाह के प्रयास के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कुछ माह पहले ही अमेठी की रहने वाली एक मां-बेटी ने भी विवाद के चलते विधान सभा के सामने पहुंचकर खुद को आग लगा ली थी।