Lucknow: बाइक और 2 लाख कैश नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से भी निकाला, पति पर हुई FIR

लखनऊ में मुजीब नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पहले मारा-पीटा और फिर उसे तीन बार तलाक-तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया।

Updated : 8 May 2024, 7:03 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक शख्स पर पत्नी को तीन तलाक देने का आरोप लगा है। आरोप है कि दहेज में बाइक और दो लाख रुपये नहीं मिलने पर पति ने अपनी पत्नी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। बाहर निकालने से पहले पत्नी के साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

दरअसल, पूरा मामला लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र का है जहां मुजीब नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पहले मारा-पीटा और फिर उसे तीन बार तलाक-तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया।  मुजीब की पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिसपर केस दर्ज कर पुलिस टीम जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि पीड़ित महिला से उसका पति निकाह के बाद दहेज में और 2 लाख रुपये मांगा करता था। साथ ही नई बाइक भी खरीदवाने के लिए दवाब बनाता था। लेकिन पीड़िता के मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वह मुजीब की मांग को पूरा न कर सकी। जिसके चलते  मुजीब ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर उसे घर से बेघर कर दिया।

Published : 
  • 8 May 2024, 7:03 PM IST

Advertisement
Advertisement