UP Board Exam: यूपी मे 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, बिना एग्जाम के छात्रों को ऐसे किया जायेगा 11वीं कक्षा में प्रमोट

उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम तरह की चर्चाओं को विराम लगाते हुए कोरोना संकट के बीच यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जायेगा। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 May 2021, 5:53 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने तमाम तरह की चर्चाओं को विराम देते हुए कोरोना संकट में यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा नहीं कराने का निर्णय ले लिया है। सरकार ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। 10वीं कक्षा का मौजूदा छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जायेगा। राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा ही प्रोमोट किया जा सकता है। इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा के सभी छात्रों को उनके पिछले पर्फार्मेंस के आधार पर प्रमोट किया जायेगा।

हालांकि अभी तक यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन  माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी जरूरी फैसला लिया जा सकता है।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी। लेकिन, कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया। यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। इस साल ही यूपी बोर्ड 10वीं में 29,94,312 छात्र छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। इनमे 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं पंजिकृत हैं। अब इन सभी को प्रमोट किया जायेगा।

Published : 
  • 29 May 2021, 5:53 PM IST

Related News

No related posts found.