#Remdesivir injections: यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना संक्रमितों को मुफ्त मिलेगी रेम्डेसिविर इंजेक्शन

कोविड-19 संक्रमण के संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिये यूपी की योगी सरकार ने एक और बड़ी घोषणा की है। सरकार ने कोरोना संक्रमितों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन मुफ्त देने का ऐलान किया है।

Updated : 27 April 2021, 10:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के साथ ही यूपी सरकार महामारी से निपटने के लिये लगातार बड़े कदम उठा रही है। खुद कोरोना संक्रमित योगी ने राज्य के नागरिकों के लिये मंगलवार को एक और बड़ी राहत दी। यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में जरूरतमंद कोरोना संक्रमितों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें: UP CM योगी का बड़ा फैसला- कोविड पॉजिटिव प्राइवेट कर्मचारी को भी एक माह का वेतन सहित अवकाश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच कुछ लोगों द्वारा रेम्डेसिविर इंजेक्शन का कालाबाजारी की कई खबरें सामने आ रही थी। कोरोना मरीजों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन न मिलने के कारण भी कई मौतें सामने आई। अब यूपी की योगी सरकार ने सभी जरूरतमंदों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले- कोरोना मरीजों के इलाज से इंकार न करे कोई अस्पताल, सरकार देगी उपचार का खर्च 

यूपी सरकार के कहना है कि राज्य के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती सभी जरूरतमंद कोरोना मरीजों को रेम्डेसिविर इंजेक्शन बिना किसी कीमत के उपलब्ध कराई जायेगी, हालांकि इसके लिये डॉक्टर की प्रीस्क्रिप्शन जरूरी होगी। समझा जाता है कि रेम्डेसिविर इंजेक्शन के अभाव में भटक रहे लोगों के लिये सरकार की इस घोषणा से बड़ी राहत मिलेगी।

इससे पहले कल सोमवार को सीएम योगी के निर्देशों पर यूपी सरकार ने राज्य में कोविड संक्रमित होने पर प्राइवेट कर्मचारियों को भी 28 दिन का वेतन सहित अवकाश देने की घोषणा की थी।यूपी सरकार ने अपने इस आदेश में साफ किया कि राज्य में सरकारी कर्मचारी के अलावा अब कोरोना वायरस से संक्रमित प्रदेश के किसी भी प्राइवेट संस्थान में काम करने वाले कर्मचारी का वेतन नहीं कटेगा। 

इसके लिये राज्य के अपर मुख्य सचिव श्रम ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, मंडलायुक्तों समेत संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Published : 
  • 27 April 2021, 10:41 AM IST

Related News

No related posts found.