बड़ी खबर: महराजगंज जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री विनोद सिंह की कोरोना से हालत गंभीर, लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। महराजगंज के पूर्व प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह की हालत कोरोना के कारण बेहद गंभीर बताई जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2021, 1:02 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले हर दिन नया रिकार्ड बना रहे हैं और बढते केस लगातार बेकाबू होते जा रहे है। अब तक कई राजनेता और अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। यह सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के कारण अब यूपी के पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उन्हें अब राजधानी लखनऊ के अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। विनोद सिंह महराजगंज जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री भी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पूर्व मंत्री विनोद कुमार की सेहत में गत दिनों कुछ सुधार देखा गया था, जिसके बाद उन्हें लखनऊ से गोरखपुर के एससीपीएम हास्पिटल में शिफ्ट किया गया। लेकिन यहां उनकी सेहत में अचानक गिरावट आने लगी, जिसके बाद फिर से उन्हें लखनऊ ले जाकर भर्ती कराया गया है। कोरोना संक्रमण के चलते उनकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक बतायी जा रही है।

बताया जाता है कि विनोद कुमार को कोरोना संक्रमण के अलावा अन्य तरह की तकलीफें भी है, जिससे उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है और वे वेंटिलेटर पर है। पूर्व मंत्री इससे पहले भी दो बार कोरोना पाजटिव हो चुके हैं। 

उनके गृह जनपद गोंडा में परिजनों के अलावा पंडित सिंह के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।

No related posts found.