यूपी की बड़ी खबर: UPTET 2021 परीक्षा रद्द, परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे सैकड़ों उम्मीदवार हताश, एग्जाम से पहले इस तरह हुआ पेपर लीक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। आज होने वाली UPTET 2021 परीक्षा को आोयजन से ठीक रद्द कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों उम्मीदावर मुसीबत में फंस गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परीक्षा से पहले पेपर हुआ लीक (फाइल फोटो)
परीक्षा से पहले पेपर हुआ लीक (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। आज होने वाली UPTET 2021 परीक्षा को आयोजन से ठीक पहले रद्द कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों उम्मीदावर मुसीबत में फंस गये हैं। परीक्षा से पहले परीक्षा का प्रश्‍नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गया है, जिस कारण परीक्षा को रद्द करने के फैसला लिया गया है। इस परीक्षा में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले थे।

यूपी STF की प्रदेश भर में छापेमारी के बाद पेपर लीक होने का खुलासा हुआ, जिसके बाद सरकार ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया।  

प्रशांत कुमार, एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर, यूपी ने कहा कि परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक के आरोप में दर्जनों आरोपियों को एसटीएफ द्वारा हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के साथ मामले में जांच जारी है। उन्होंने संभावना जतायी है कि यह परीक्षा अब अगले माह आयोजित की जा सकती है। सरकार इसकी नई तिथि जारी करेगी।

UPTET की दो पालियों में आज रविवार को आयोजित होनी थी, जिसके लिये परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला आज सुबह से ही शुरू हो गया था। लेकिन अब दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों छात्रों में भारी हताशा फैल गई है।

पहली पाली की परीक्षा पेपर-1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाना था। परीक्षा में राज्‍य भर से 13,52,086 कैंडिडेट शामिल होने वाले थे।

यूपी STF की छापेमारी में प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद में कई आरोपी दबोचे गए हैं। प्रदेश सरकार परीक्षा की नई तिथि अब बाद में जारी करेगी।










संबंधित समाचार