UP TET Update: यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिये पढ़ें यह जरूरी अपडेट

राज्य सरकार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑललाइन आवेदन की तैयारियों में जुट गई है। यूपी टीईटी से जुड़े छात्र डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये जरूरी अपडेट

Updated : 4 June 2021, 9:16 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ ही राज्य सरकार ने जहां कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील देनी शुरू कर दी है, वहीं अब तक ठप्प पड़ी कई गतिविधियों को भी शुरू करने की योजना बनायी जा रही है। सरकार इसके लिये अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है और विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी टीईटी 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी माह में 15 जून के आसपास से शुरू हो सकती है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है, जिसे शीघ्र मंजूरी मिल सकती है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही यूपी टीईटी के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

जानकारी के अनुसार परीक्षा प्राधिकारी द्वारा भेजे गये इस प्रस्ताव पर शासन जल्द मुहर लगा सकता है, जिसके बाद नई समय सारिणी के अनुसार आवेदन लिए जाएंगे। हालांकि अभी लिखित परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। 

बता दें कि यूपी टीईटी को लेकर पहले इसकी विज्ञापन समेत अन्य प्रक्रियाएं सरकार द्वारा मई के मध्य में शुरू की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इससे जुड़ी प्रक्रिया को टाल दिया गया था। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने 15 मार्च को यूपीटीईटी 2020 के आयोजन की समयसारिणी तय करते हुए शासनादेश जारी किया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 मई की दोपहर से शुरू होकर अंतिम तारीख एक जून तय की गई थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण सभी तरह की प्रक्रिया को टालना पड़ा।

Published : 
  • 4 June 2021, 9:16 AM IST