UP STF ने नकली देशी घी बनाने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, आगरा से तीन गिरफ्तार, जानिये कैसे होता था काला कारोबार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर नकली देशी घी बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ कर तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार तीन अभियुक्त
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार तीन अभियुक्त


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो आम जनता की सेहत को लगातार खतरे में डाल रहा था। एसटीएफ ने आगरा में नकली देशी घी बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ किया। एसटीएफ ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियो के कब्जे से लगभग 15 लाख रूपये का नकली घी और घी बनाने के कई तरह के उपमकरण व अन्य सामग्री को बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अवनीश कुमार गर्ग, ईब्राहिम उर्फ ईब्बो और राजा के रूप में की गई। ये सभी अभियुक्त आगरा के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। 

एसटीएफ को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध रूप से नकली देशी घी बनाने वाला गिरोह व नकली देशी घी की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली की थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा में नकली देशी घी की फैक्ट्री संचालित हो रही है। इस सूचना पर टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँची और स्थानीय थाना व जनपद आगरा के खाद्य विभाग को भी सूचना दी गई। 

संयुक्त टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर छापेमारी की गई और चेकिंग करने पर नकली देशी घी की फैक्ट्री व इस फैक्ट्री को संचालित करने वाले 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने करीब 04-05 माह पूर्व यह फैक्ट्री चालू की, जिसका सरगना अवनीश कुमार गर्ग है। इंटरनेट पर देखकर यह लोग सुगंधित रसायन एसेन्स गुजरात से एवं फर्जी कूटरचित फर्जी खाद्य लाइसेंस ट्रेडमार्क व आएसओ मार्का का रैपर दिल्ली से तैयार कराते है। सोयाबीन ऑयल, वनस्पति तेल व सुगंधित रसायन एसेन्स मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है जिसे आगरा, अलीगढ एवं आसपास के सीमावर्ती राज्यों व अन्य जनपदों में इसकी सप्लाई करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।  










संबंधित समाचार