यूपी एसटीएफ ने यूपी टीईटी का पेपर आउट करने वाले गिरोह के वांछित सदस्य को लखनऊ से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने मोटी रकम लेकर यूपी टीईटी के पेपर आउट करने वाले गिरोह के वांछित सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 September 2022, 3:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 28 नवंबर 2021 को यूपी टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर आउट करने वाले गिरोह के वांछित सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को एसटीएफ ने यह गिरफ्तारी थाना गाजीपुर कमिश्नरेट लखनऊ से की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हृदेश कुमार कौशिक के रूप में की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्त हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा मूल रूप से  थाना मरूरानीपुर क्षेत्र, जनपद झॉसी का निवासी है। एसटीएफ ने एक सूचना के आधार पर हृदेश को लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से दबोचा।

यह भी पढ़ें: UP STF ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भण्डाफोड़, जीवन बीमा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, सरगना समेत चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की लिखित परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गयी थी। यूपी टीईटी के अभ्यर्थियों से धनउगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साल्वर उपलब्ध कराने और प्रश्न पत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुये अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गाजीपुर, लखनऊ में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। 

परीक्षा पेपर आउट कराने के मामले में वांछित अभियुक्त हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों व टीमों को निर्देशित किया गया था। 

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को 23 साल पुराने केस में 5 साल की सजा, जानिये पूरा अपडेट

एसटीएफ को गुरूवार को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वांछित हृदेश कुमार कमिश्नरेट लखनऊ के थाना क्षेत्र गाजीपुर क्षेत्रान्तर्गत पॉलीटेक्निक चौराहे पर मौजूद है। एसटीएफ मौके पर पहुंची और घेराबंदी व दबिश देकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना गाजीपुर पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है।

Published : 
  • 23 September 2022, 3:41 PM IST

Related News

No related posts found.