लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस मुस्तैद

स्वतंत्र दिवस (15 अगस्त) को लेकर यूपी पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त में जुट गयी है। इसके लिये पुलिस द्वार सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, अवैध रूप से रह रहे लोगों का सत्यापन करना आदि शामिल है। पूरी खबर..

Updated : 10 August 2018, 7:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर यूपी पुलिस की ओर से यूपी के सभी जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूची बनाकर उनका सत्यापन भी किया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की अराजकता को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: एसटीएफ ने कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार 

 

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: जेल में बंद भीम आर्मी के अध्यक्ष से मिलना चाहते थे अरविन्द केजरीवाल, सीएम योगी ने रोका 

डीआईजी प्रवीण कुमार ने बताया है कि 15 अगस्त के मद्देनदर संवेदनशील व्यक्तियों और स्थानों की तलाशी ली जा रही है। प्रदेश के सभी बड़े होटलों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों आदि पर पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही से खुले मेन हॉल में गिरी महिला, पुलिस की तत्परता से बची बुजुर्ग जान

इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस आपसी तालमेल के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी लगी हैं। जिससे  स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा सके।