यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का नाम सुन कुछ यूं पलटे डीजीपी ओपी सिंह

डीएन ब्यूरो

यूपी एटीएस के दिवगंत एएसपी राजेश साहनी प्रकरण को लेकर पूरे राज्य के पुलिस महकमे में इस समय खलबली मची हुई है। गुरुवार शाम डीजीपी ओपी सिंह से जब पत्रकारों ने जानना चाहा कि क्या सीबीआई जांच के दौरान एटीएस के आईजी अपने पद पर बने रहेंगे तो साहब यूं कन्नी काटे कि वहां मौजूद मीडिया वाले भी हैरत में पड़ गये। पूरी खबर..



लखनऊ: यूपी एटीएस के दिवगंत एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच के बारे में जब पत्रकारों ने यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह से सवाल करना चाहा तो वह मीडिया के सामने तो आये लेकिन सवाल में अचानक जब यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण का नाम आया तो वे सवाल सुनकर बिना जवाब दिये ही चलते बने।

यह भी पढ़ें: राजेश साहनी प्रकरण: सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते, सीएम ने दिखाया डीजीपी को आईना 

यह भी पढ़ें | यूपी एटीएस में भ्रष्टाचार की बात उठाने वाले इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पर गिरी गाज, हुआ तबादला

गौरतलब है कि यूपी पुलिस के डीजीपी और यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण के न चाहने के बावजूद भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मामले को सीबीआई के सुपुर्द करने का आदेश सुना दिया।

यह भी पढ़ें: ATS के इंस्पेक्टर यतीन्द्र शर्मा पहुंचे डीजीपी मुख्यालय.. कहा- मन की पीड़ा लिखी फेसबुक पर

यह भी पढ़ें | क्या आत्महत्या के लिए यूपी एटीएस के एएसपी राजेश साहनी को किसी ने किया मजबूर?

इस समय समूचे महकमे में सिर्फ यही चर्चा है कि आखिर क्यों डीजीपी सीबीआई जांच कराने से कतरा रहे थे?

 










संबंधित समाचार