UP PCS 2021: यूपी पीसीएस 2021 के लिये आवेदन का बना नया रिकार्ड, अभ्यर्थियों के साथ प्रतिस्पर्धा भी बढी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आवेदनों ने नया रिकार्ड बना दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार अभ्यर्थियों द्वारा किये गये आवेदनों ने नया रिकार्ड बना दिया है। पीसीएस प्री 2021 परीक्षा के लिये इस बार चार सौ पदों के लिये भर्ती विज्ञापन निकाला गया था, जिसके लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारीख 05 मार्च 2021 थी।
यह भी पढ़ें |
रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती.. 2 जनवरी से ऐसे करें अप्लाई
ताजा जानकारी के मुताबिक पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के लिए इस बार करीब सात लाख आभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब आवेदकों की संख्या छह लाख से अधिक है। इस तरह पीसीएस 2021 के लिये आवेदकों ने नया रिकार्ड बना दिया है। अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वाभाविक है इस बार प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें |
पीसीएस परीक्षा 24 सितंबर को, यूपी के 21 जिलों में केंद्र
बता दें कि इसकी पीसीएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा 13 जून को प्रस्तावित है।