लखनऊ: सार्वजनिक-धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने वाले डिफाल्टरों को नोटिस, होगी सख्त कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

ध्वनी प्रदूषण को रोकने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त आदेशों के बाद सूबे की योगी सरकार ने 7 जनवरी को सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाने को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद भी राज्य में धड़ल्ले से लाउडस्पीकर बजाये जा रहे हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन अब कड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: सूबे की योगी सरकार के सख्त आदेश का पालन करते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत के लाउडस्पीकर बजाने वाले 1500 डिफाल्टरों को नोटिस भेज दिया है। ध्वनि प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों पर बिना इजाजत चल रहे लाउड स्पीकरों को लेकर 7 जनवरी को कड़े निर्देश जारी किये है। प्रशासन अब ऐसे डिफाल्टरों की धर पकड़ में जुट गया है, जो सरकार और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए 1500 ऐसे डिफाल्टरों की पहचान की है, जो सरकार से परमीशन लिये बगैर सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर धड़ल्ले से लाउडस्पीकर बजा रहे है। प्रशासन ने इन डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे 20 जनवरी तक प्रशासन से लाउडस्पीकर चलाने की लिखित इजाजत लें। प्रशासन ने 20 जनवरी के बाद ऐसे डिफाल्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।
 










संबंधित समाचार