Fight against TB: यूपी में TB के खिलाफ सरकारी अभियान आज से शुरू, इस तरह खोजे जाएंगे मरीज

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज राज्य में TB के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। एक माह के इस कार्यक्रम में कई संस्थाएं सरकार के साथ मिलकर काम करेगी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में टीबी या क्षय रोग (Tuberculosis)  के खात्मे के लिये राज्य में आज से एक विशेष अभियान शुरू कर दिया है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सरकार घर-घर जाकर टीबी के मरीजों को खोजेगी और उनका इलाज सुनिश्चित करेगी। देशी-विदेशी कई संस्थाएं और एक्सपर्ट्स भी इस अभियान में सरकार के साथ होंगे।

यूपी के लोगों की स्वास्थ्य जांच खासकर टीबी मरीजों की पहचान के लिये योगी सरकार का यह एक माह अभियान आज यानि 26 दिसंबर से लेकर 25 जनवरी तक चलाया जाएगा। 3 चरणों में बांटे गए इस अभियान के जरिये यूपी में क्षय रोग के संक्रमण और प्रसार को रोकना है और टीबी से जूझ रहे लोगों का इलाज करना है।

यह भी पढ़ें | Lucknow: यूपी कैबिनेट में बड़ा फैसला, मैत्रेय समझौता समेत मदरसों के नाम में हुआ बड़ा बदलाव

इस अभियान से जुड़े एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों की टीबी (Tuberculosis) की जांच की जाएगी। 1993 में भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से गठित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के जरिये समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम भी प्रभावित रहा, जिसे अब शुरू किया जा रहा है।

इसके तहत संशोधित कार्यक्रम के अंतर्गत डॉट्स पद्धति के जरिये सरकार द्वारा क्षय रोगियों का उपचार किया जायेगा और इसके साथ ही क्षय रोग के प्रसार को रोकने की दिशा में जरूरी कदम उठाये जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी










संबंधित समाचार