University Exam: यूपी के विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, जानिये.. कब होंगी परीक्षाएं

यूजीसी के आदेशों के बीच यूपी सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का एलान कर दिया है। पूरी खबर..

Updated : 16 July 2020, 6:27 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूजीसी की नई गाइडलाइन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। यूपी सरकार के डिप्टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने राज्य में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा कराने का ऐलान किया है। 

दो कक्षाओं को छोड़कर सब परिक्षाएं स्थगित

राज्य सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते राज्य के विश्वविद्यालयों के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर सभी कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं। पूर्व परीक्षा के आधार पर छात्रों को अगले सेमेस्टर और वर्ष में प्रोन्नत कर दिया जाएगा।

जुड़ेंगे पिछले अंक

जानकारी के मुताबिक कुछ परीक्षाएं विश्वविद्यालयों ने लॉकडाउन से पूर्व करा ली हैं, उनके अंक अंतिम परिणाम में सम्मिलित किये जाएंगे। जिन विश्वविद्यालयों ने परीक्षा करवाकर परिणाम जारी कर दिए है वह यथावत रहेंगे। 

परीक्षा और परिणाम तिथियां

अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन, ऑनलाइन कराके 30 सितंबर तक परीक्षा कराने के निर्देश दिये गये हैं। 15 अक्टूबर तक स्नातक अंतिम वर्ष और 31 अक्टूबर तक स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित करने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गये हैं। 
 

Published : 
  • 16 July 2020, 6:27 PM IST

Related News

No related posts found.