यूपी में कुशीनगर एयरपोर्ट को लेकर योगी सरकार का ये बड़ा ऐलान, जानिये..कब शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनीगर में बनाये जा रहे बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2020, 10:47 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुअ कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनीगर में 200 करोड़ रुपये की लातर से बनाये जा रहे बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन अगले दो माह में शुरू हो जायेगा। इसके साथ ही दो माह के अंदर ही यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शूरू हो जायेगी।

इसके अलावा यूपी की योगी सरकार ने यह भी ऐलान किया कि वर्तमान में संचालित दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के साथ ही प्रदेश में जेवर, गौतमबुद्धनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी निर्माणाधीन है। इन दोनों अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स का निर्माण भी अपने तय समय पर हो जायेगा। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का चौथा से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा, जहां से इंटरनेशनल विमानों का संचालन दो माह में शुरू हो जायेगा।  

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 589 एकड़ की जमीन पर बन रहा है। यह हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट होगा, जहां से दुनिया के कई देशों का हवाई मार्ग से सीधा संपर्क होगा। 

उत्तर प्रदेश में कुशीनदरल एयरपोर्ट की मांग बहुत पुरानी है। राज्य में छह प्रमुख स्थान भगवान बुद्ध की स्मृतियों के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए यूपी और देश के लोगों के अलावा श्रीलंका, थाईलैंड, लाओस, कम्बोडिया, जापान, सिंगापुर सहित दुनिया के तमाम देश कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चाहते थे। मौजूदा सरकार ने इश हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर बेहद सक्रियता दिखाई, जिससे अब दो माह के अंदर इसके संचालित होने की पूरी संभावना है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर के निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था। इस दौरान उन्होंने कहा आजादी के लगभग 73 वर्ष बाद कुशीनगर एयरपोर्ट 25 वर्षों की मांग को जल्द पूरा करेगा। यहां से जल्द उड़ाने शुरू होंगी।