Four Year Term of UP CM Yogi: जानिये यूपी में सरकार के 4 साल पूरे होने पर क्या बोले CM योगी, खास बातें

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार साल पूरे होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जानिये इससे जुड़ी खास बातें

Updated : 19 March 2021, 12:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के मौके पर सीएम ने सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया। इस खास अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश स्तरीय 'विकास पुस्तिका' का विमोचन करने के बाद सीएम योगी ने मीडिया को भी संबोधित किया। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश की सरकार ने आज चार वर्ष का शानदार कार्यकाल पूरा कर लिया है। हम प्रदेश की 24 करोड़ जनता को अभिनंदन करते हैं। आज के ही दिन उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। उस दिन के बाद से हमने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश देश के विकास इंजन के रूप में उभरा है। हमारा लक्ष्य राज्य की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के संदर्भ में बनाना है।

जानिये चार साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी के संबोधन की कुछ खास बातें

चार साल में उत्तर प्रदेश में कई बड़े परिवर्तन हुए हैं। यूपी एक बीमारू राज्य से उबरा है। पहले की सरकारों में सोच की कमी थी, जिसकी वजह से प्रदेश बीमारू हुआ था।

हमारी सरकार ने किसानों के लिए लगातार काम किए हैं, किसानों को डेढ़ गुना तक एमएसपी दी गई है।

यूपी में अब बिना किसी दिक्कत के पर्व और त्योहार मनाए गए हैं, चार साल में यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ है।

अपराधियों के खिलाफ यूपी में जो एक्शन लिया गया वो देश में एक मानक बना। 

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में जहां पहले उत्तर प्रदेश 23वें नंबर पर रहता था लेकिन आज अपनी कार्यनीति की वजह से पहले नंबर पर है। 

पहले यूपी में केंद्र की योजना को जगह नहीं दी जाती थी, अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार लागू करती तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था। हमारी सरकार ने इन्हें मिशन मोड में लागू किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी नंबर वन है।

प्रदेश में हमारी जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है।

पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया।

उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है।

बीते चार सालों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ।

चार सालों पहले यूपी का दायित्व हमारी सरकार ने संभाला और पिछले चार सालों के दौरान पीएम मोदी,अमित शाह, बीजेपी के सभी नेता और प्रदेश के मंत्रिमंडल के सहयोग से हमने जो प्रदेश में परिवर्तन किया, उससे यूपी को एक नई पहचान मिली है। आज यूपी देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। 

Published : 
  • 19 March 2021, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.