यूपी विधानसभा सचिवालय में पहनावे को लेकर नया नियम, जींस और टी-शर्ट प्रतिबंधित, पहननी होगी ऐसी पोशाक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने पहनावे को लेकर अपने स्टाफ के लिये नये निर्देश जारी किया है। कर्मचारियों के लिये जींस और टी-शर्ट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विधानसभा सचिवालय जींस और टी शर्ट हुई प्रतिबंधित (फाइल फोटो)
विधानसभा सचिवालय जींस और टी शर्ट हुई प्रतिबंधित (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय में पहनावे को लेकर नया नियम बनाया गया है। सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये ड्यूटी के दौरान अब जींस, टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यानि कोई भी कर्मचारी और अफसर अब जींस और टी-शर्ट पहनकर दफ्तर नहीं जा सकेंगा।

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार मिश्र ने ड्यूटी के दौरान पहनावे को लेकर नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि सचिवालय की गरिमा के अनुरूप ही अधिकारी और कर्मचारी पोशाक पहनेंगे। जींस और टी-शर्ट पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है। 

आदेश में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सचिवालय की गरिमा के अनुरूप कार्यालय अवधि में औपचारिक पोशाक पहनने को कहा गया है।
 










संबंधित समाचार