लखनऊ: कार्यवाहक DGP आनंद कुमार ने कहा- 26 जनवरी को लेकर जारी होगा अलर्ट

उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी को लेकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में राज्य के कार्यवाहक डीजीपी आनंद कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ इनपुट्स मिले है, जिसके आधार पर अलर्ट जारी किया जायेगा ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2018, 3:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य में 26 जनवरी को लेकर कानून व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी आनंद कुमार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ इनपुट्स मिले है, जिसके आधार पर अलर्ट जारी किया जायेगा और इस संबंध में जल्द ही एक बैठक भी बुलायी गयी है।  

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आग के कारणों के लिये जांच समिति गठित 

आनंद कुमार ने साफ कहा कि हालांकि इस बारे में अभी तक कोई स्पेसिफिक इंटेलीजेंस रिपोर्ट उनके पास नहीं आयी है लेकिन कुछ इनपुट्स हमें जरूर मिले हैं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर हम गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी करेंगे। 

कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि इस बारे में भारत सरकार और राज्य से जो भी इंटेलीजेंस रिपोर्ट मिलेगी उस पर गंभीरता से काम किया जायेगा। 
 

No related posts found.