

लखनऊ के मोहनलाल गंज में एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
लखनऊ: राजधानी के मोहनलाल गंज में एक अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इस घटना से गुस्साई भीड़ ने लखनऊ-मोहनलालगंज-मौरावां हाईवे जाम कर दिया। साथ ही ट्रक में आग लगा दी। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना का संज्ञान लिया।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर की मुआवजे की मांग
घटना थाना मोहनलालगंज की है। जहां ट्रेड्स का काम करने वाले विवेक दीक्षित नाम के शख्स को एक ट्रक ने रौंद दिया। वहीं अस्पताल ले जाने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विवेक हर रोज़ की तरह अपने काम पर जाने के लिए निकला था कि अचानक मोहनलालगंज मौरावां हाइवे मोड़ पर नो एंट्री तोड़ कर भाग रही ट्रक ने युवक पर गाड़ी चढ़ा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया और ट्रक में आग लगा दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुला लिया और आग बुझाने का प्रयास करने लगी। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर मुआवजे की मांग शुरु कर दिया जिन्हें पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।
No related posts found.