Ind vs Wi: लखनऊ में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया स्वागत

लखनऊ में 24 साल के इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है। दिवाली से ठीक एक दिन पहले इकाना स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 के दोनो टीमें चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंची। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट

Updated : 5 November 2018, 4:26 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है. इकाना स्टेडियम में 6 नवंबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी20 क्रिकेट मैच के लिए दोनों ही टीमें लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंची। जंहा पर दोनो देशों के खिलाड़ियों की अगवानी करने के लिए लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया पहुंची।

यह भी पढ़ें: ..तो इन दो धुरंधरों के बिना वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 में उतरेगी टीम इंडिया 

खिलाड़ियों का स्वागत करतीं मेयर संयुक्ता भाटिया

खिलाड़ियों को देखने के लिए अमौसी एयरपोर्ट के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। लोग खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। यहां सुरक्षा के खासा इंतजाम किए गए हैं। टीम अमौसी एयरपोर्ट से अपने-अपने होटल के लिए रवाना हो गई। इंडियन क्रिकेट टीम को हयात होटल और वेस्टइंडीज टीम ताज में ठहराया गया है। 

यह भी पढ़ें: .. तो इस कारण रिटायर हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पुजारा

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, के खलील अहमद , उमेश यादव, शाहबाज नादीम में से।

वेस्टइंडीज की टीम

कार्लोस ब्रैथवाइट (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमेयर, शाई होप ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरेन पोलार्ड, निकोलस पूरण, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशेन थॉमस में से।

 

Published : 
  • 5 November 2018, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.