Crime in UP: यूपी में मंत्री का करीबी बताकर फ्रॉड करने वाले शातिर ठग को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मंत्री का करीबी बताकर लोगों से फ्रॉड करता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2022, 7:08 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने मंत्री का करीबी बताकर कई लोगों से फ्रॉड करने वाला शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार ठग ने खुद को मंत्री का करीबी बताकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी फोन करके पैसों की मॉग की थी। आरोपी लोगों पर मंत्री के करीबी होने का रौब झाडकर दबाव बनाता था और ठगी करता था। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आशीष कुमार सिंह उर्फ सोनू पुत्र राम सजीवन सिंह निवासी ग्राम नगरडीह, थाना-पीपरपुर, जनपद अमेठी के रूप में की गई। आरोपी के कब्जे से एक अदद मोबाइल फोन, 2500 रुपये नगद और एक हुण्डई एसेन्ट कार बरामद की गई। 

गिरफ्तार आरोपी आशीष कुमार को बासुदेव नगर, कमता चौराहा के पास थाना क्षेत्र चिनहट, लखनऊ से मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शातिर ठग के खिलाफ थाना हजरतगंज, लखनऊ में भी मामला पंजीकृत था।  

जानकारी के मुताबिक मंत्री का करीबी बताकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को फोन करके उनसे पैसों की मॉग करने के सम्बन्ध में सोनू सिंह निवासी चौपड़ हास्पिटल कम्पाउण्ड हजरतगंज, लखनऊ द्वारा थाना हजरतगंज, लखनऊ में एक मामला पंजीकृत कराया था। 

वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी। एसटीएफ को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शातिर जालसाज व्यक्ति बासुदेव नगर, कमता चौराहा के पास थाना क्षेत्र चिनहट, लखनऊ के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची एसटीएफ टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ पर अभियुक्त में बताया कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री को जानता था। उनके नाम पर प्रदेश के परिवहन विभाग के कई अधिकारियों को फोन करता था तथा मंत्री का करीबी बताकर परिवहन विभाग से सम्बन्धित कार्यो के लिए दबाव बनाता था तथा पैसे की भी मॉग करता था।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ थाना हजरतगंज, लखनऊ में आगे की कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है।

Published : 

No related posts found.