यूपी के मंत्री पर कब्रिस्तान को बेचने का आरोप

डीएन संवाददाता

सूबे के एक मंत्री पर एक व्यक्ति ने उसका उत्पीड़न करने के साथ डराने-धमकाने समेत कई गंभीर आरोप लगाये है।



लखनऊ: टूरियागंज के रहने वाले मसरूर हुसैन नकवी ने राज्यमंत्री मोहसिन रजा पर उनका उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप लगाने वाले नकवी ने कहा कि वह भय की ज़िन्दगी जीने को मजबूर हैं और मोहसिन रजा जब मंत्री नहीं थे, तब से उनके साथ विवाद चल रहा है। साथ ही उन्होंने मंत्री पर वक्फ के कब्रिस्तान को बेचने का भी आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिजली की बढ़ी दरों खिलाफ भाकियू ने किया प्रदर्शन
परिवार के लोगों पर हमला कराने का आरोप
प्रेस कॉफ्रेंस में मसरूर हुसैन ने कहा कि पिछले वर्ष मोहसिन रजा ने उनके परिवार वालों पर हमला भी कराया था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने सफीपुर उन्नाव में स्थित वक्फ के पारिवारिक कब्रिस्तान को अपनी निजी संपत्ति बताकर षड्यंत्र से बेच दिया है। हुसैन के मुताबिक कब्रिस्तान को बेचने का मुकदमा भी लिखाया गया था, लेकिन मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने हमें और हमारे परिवार वालों को डराना धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को घर भेजकर मुकदमा खत्म करने के लिए हलफनामा लिखवा लिया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: 27 अक्टूबर से लापता महिला का सुराग नहीं, पता लगाने में नाकाम साबित हो रही पुलिस

यह भी पढ़ें: मान्यता प्राप्त स्कूलों को अनुदान की मांग, शिक्षकों का धरना प्रदर्शन

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए मोहसिन रज़ा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनको न्याय नही मिलता है, तो वे आत्मदाह कर लेंगे। 

यह भी पढ़ें | Lockdown in UP: यूपी में कोरोना संकट के बीच आज रात से वीकेंड लॉकडाउन, रखें इन जरूरी बातों का ध्यान










संबंधित समाचार