लखनऊ: दल-बल के साथ पुराने हाईकोर्ट पहुंचे SSP, देर रात ढहाए गये वकीलों के अवैध चेंबर

डीएन संवाददाता

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार और अपर नगर आयुक्त देर रात दल-बल के साथ पुराने हाईकोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने जेसीबी मशीन के जरिये अवैध अतिक्रमणों को ढहाया। पूरी खबर..



लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश पर आधी रात में एसएसपी दीपक कुमार भारी पुलिस बल लेकर पुराने हाईकोर्ट में बने वकीलों के अवैध चेम्बर्स को तोड़ने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने रात भर यहां के अवैध अतिक्रमणों  को ध्वस्त कर डाला।

 

 

एसएसपी दीपक कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि स्थानीय लोगों को तकलीफ न हो, इसलिए देर रात अवैध अतिक्रमण हटवाने का फैसला लिया गया।

दरअसल लखनऊ हाईकोर्ट बेंच आदेश ने दिया था कि पुराने हाईकोर्ट में जो भी वकीलों के अवैध चेम्बर्स बने हैं, उन्हें हटाया जाये। इसी के चलते आधी रात में एसएसपी दीपक कुमार भारी पुलिस बल और नगर निगम टीम के साथ पुराने हाईकोर्ट पहुँचे और वहाँ पर बने वकीलों के अवैध चेम्बर्स को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक शपथ  पत्र दिया गया था। इसे लेकर 2 बार मीटिंग हुई। मीटिंग में तय हुआ कि जो अवैध चेंबर्स बने हैं, उन्हें हटाया जाये। 
 










संबंधित समाचार