कानपुर पुलिस हत्याकांड की जांच में अब स्टेटमेंट रिकार्ड करेगी एसआईटी, 25 जुलाई तक होंगे बयान दर्ज

कानपुर के बिकरु गांव में 2 जिलाई की रात पुलिस हत्याकांड से जुड़े केस की जांच में एसआईटी टीम द्वारा अब बयान दर्ज किये जाएंगे। पूरी खबर..

Updated : 17 July 2020, 1:01 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या से जुड़े मामले की जांच के लिये गठित स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) टीम द्वारा अब स्टेटमेंट रिकार्ड किये जाएंगे। इससे जांच में तेजी आयेगी और दोषियों को सजा दिलाने में लोगों के बयान बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस घटना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति अपने बयान दर्ज करा सकता है।

एसआईटी टीम द्वारा कानपुर के बिकरु गांव में हुई पुलिस हत्याकांड की घटना को लेकर 20 से 25 जुलाई तक लोगों के बयान दर्ज किये जाएंगे। बयान दर्ज कराने का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगा। इस घटना में किसी भी तरह की जानकारी रखने वाले लोग टीम से संपर्क कर अपने बयान दर्ज करा सकते हैं। 

इस घटना की जांच के लिये सरकार द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो इस हत्याकांड के विस्तृत पहलुओं की जांच कर रही है। इसमें विकास दूबे से पुलिस कर्मियों के कनेक्शन, मामले में बरती गयी लापरवाही, हत्या और साजिश में शामिल लोग, हथियार समेत कई पहलुओं की जांच की जा रही है। इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त और गैंगस्टर विकास दुबे और उसके कुछ कुछ साथी मुठभेड़ में ढ़ेर हो चुके हैं।         
 

Published : 

No related posts found.