लखनऊ: यूपी में महिला अपराधों के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा ने किया प्रदर्शन

यूपी में बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में सपा छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला अपराधों के विरोध में सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2018, 12:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में बढ़ रहे महिला अपराधों के विरोध में सपा छात्र सभा कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला अपराधों के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन की अगुवाई समाजवादी छात्र सभा की महिला नेता पूजा शुक्ला ने किया।

 

डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए पूजा शुक्ला ने बताया कि उन्नाव रेप कांड में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ यूपी सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि यूपी महिला आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी लंबे समय से खाली पड़ी है। ऐसे में महिला अपराधों के प्रति यूपी सरकार कितनी संवेदनशील है, इस पर सवालिया निशान उठता है। उन्होंने यूपी के अलग-अलग जिलों में होने वाली महिला अपराधों पर निराशा जताई और योगी सरकार से अपील की कि इन मामलों में सरकार तत्काल एक्शन ले कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। 

उन्होंने सरकार से मांग उठाई की महिलाओं से जुड़े सभी अपराधों के निस्तारण के लिए हर जिले में एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए। कार्यस्थलों में विशाखा कमेटी की सिफारिशें लागू हो। साथ ही सरकार एक केंद्रीकृत शिकायत प्रकोष्ठ का गठन करें। जिसमें महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़ी सभी घटनाओं पर निगरानी कर तत्काल कार्यवाही की जाए।

No related posts found.