

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह की अटकलों लगाई जा रही थी, लेकिन आज इन अटकलों को विराम लग गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कई तरह की अटकलों लगाई जा रही थी, लेकिन आज इन अटकलों को विराम लग गया है। डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के सबसे पहले यह खबर बता रहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले चर्चा थी कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अखिलेश यादव ने भी कहा था कि वे आजमगढ़ की जनता से पूछकर वहां से चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे। आजमगढ़ अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र भी है।
आजमगढ़ के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों से भी अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा थी। लेकिन गुरूवार को उनकी सीट को लेकर चल रही सभी तरह की चर्चाओं को विराम लग गया है। अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने भी मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा से पहला चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। मुलायम सिंह यादव ने करहल के जैन इंटर कॉलेज से ही शिक्षा ग्रहण की थी और वे यहां पर शिक्षक भी रहे। करहल मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है।
करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) का सात बार कब्जा रहा है।
No related posts found.