UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- संतों का चोला पहनकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सीएम योगी तुरंत करें कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि संतों का चोगा पहनकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाल तत्वों पर सीएम योगी तुरंत कार्रवाई करें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)


लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साधु-संतों का चोगा पहनकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाल असामाजित तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करने की अपेक्षा की जाती है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश की जनता की ये अपेक्षा है कि जो लोग संतों का चोगा पहनकर, साधु-संतों का नाम बदनाम कर रहे हैं व इसकी आड़ में अपने आपराधिक कुकृत्य और ज़मीन हड़पने के अवैध कारनामों पर पर्दा डाल रहे हैं, ऐसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़नेवाले तत्वों पर तुरंत कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

अखिलेश यादव ने सीएम योगी से उक्त अपेक्षा अपने के ट्विट के जरिये जताई है।

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर बोले- शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सेवा की भी लेनी चाहिए










संबंधित समाचार