यूपी के स्कूल-कॉलेजों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेज, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पढें ये जरूरी अपडेट

कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े यूपी के स्कूल-कॉलेजों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने के आदेश दे दिये गये हैं। हालांकि ऑफलाइलन क्लास अभी बंद रहेंगी। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर पढ़े डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 May 2021, 11:59 AM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के चलते उत्‍तरप्रदेश में स्कूल-कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद कर दी गई थी। अब सरकार ने 20 मई के बाद से बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में 20 मई, 2021 से ऑनलाइन क्‍लासेज़ शुरू कराने की घोषणा कर दी है। सरकार के इस फैसले के बाद राज्य की प्राइमरी स्कूलों को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों-कॉलेजों में आनलाइन क्लासेज फिर जल्द शुरू हो जाएंगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की वर्चुअल बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में बेसिक शिक्षा को छोड़कर अन्य सभी स्तर के शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर लगी पाबंदी 20 मई से खत्‍म करने का फैसला लिया गया। लेकिन सरकार ने यह भी साफ किया कि अभी ऑफलाइन क्‍लास आयोजित करने की इजाजत नहीं दी जायेगी।

बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार ने 20 मई से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं पर सरकार द्वारा 20 मई के बाद फैसला लिया जाएगा।

यूपी बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने की अब तक सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की गई है इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जून-जुलाई में सरकार द्वारा परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। 

Published : 

No related posts found.