लखनऊ: विद्युत संविदा कर्मचारियों के समर्थन में उतरी समाजवादी पार्टी मजदूर सभा, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका रास्ता

यूपी के लखनऊ में विद्युत संविदा कर्मचारियों के समर्थन में राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 July 2024, 6:06 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारियों के 18 माह से रुके वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे हैं मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोका दिया और प्रशासन के आश्वासन के बाद मजदूर सभा ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी मजदूर सभा के लोगों का कहना था कि उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारियों का 18 माह से वेतन नहीं मिला है और वह लोग भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। जिसको लेकर इनके द्वारा यह प्रदर्शन किया जा रहा है हालांकि प्रशासन ने आश्वासन दिया है अगर उनकी मांगी पूरी नहीं होती है तो वह विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

आपको बताते चलें की मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं को आश्वासन देकर समझाया। साथ ही उन लोगों की मांगों को जल्द ही ऊपर तक पहुंचाने की भी बात कही।

Published : 
  • 20 July 2024, 6:06 PM IST