लखनऊ: भीषण सड़क हादसे में एसटीएफ के एक सिपाही की मौत, पांच घायल

एसटीएफ लखनऊ की टीम सोमवार को लखनऊ कानपुर हाईवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए वहीं सिपाही चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी गभीर घायलों को अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2019, 12:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव जिल में सोमवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एसटीएफ टीम की कार हादसे का शिकार हो गई। भीषण दुर्घटना में एसटीएफ टीम के चालक सिपाही की मौत हो गई जबकि एक इंस्‍पेक्‍टर समेत पांच पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को लखनऊ के एक अस्‍पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना लखनऊ-कानपुर हाईवे के उन्नाव के आशा खेड़ा के पास की है। निरीक्षक अरुण सिंह टीम के पांच साथियों समेत स्कॉर्पियो से कानपुर किसी ऑपरेशन के लिए जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

हादसे में मुख्य आरक्षी चालक अवनीन्द्र बाजपेयी की मौत हुई है। जबकि निरीक्षक अरुण सिंह, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी रुद्र नारायण उपाधयाय, आरक्षी राजेश सिंह, आरक्षी आलोक पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सोहरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ भिजवाया।

Published : 

No related posts found.