Crime in UP: अयोध्या राम मंदिर विवाद की सुनवाई से जुड़े रिटायर्ड जज को धमकी, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नामचीन मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच में अब एक रिटायर्ड जज को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने बढ़ाई रिटायर्ड जज की सुरक्षा (फाइल फोटो)
पुलिस ने बढ़ाई रिटायर्ड जज की सुरक्षा (फाइल फोटो)


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के नामचीन मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकियों के बीच में अब एक और सनसनीखेज धमकी का मामला सामने आय़ा है। इस ताजे मामले में अयोध्या राम मंदिर विवाद मामले की सुनवाई से जुड़े सेवानिवृत न्यायाधीश सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन  को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। रिटायर्ड जज की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच  में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक लखनऊ में गोमतीनगर के विराम खंड पांच में रहने वाले सेवानिवृत जज शैलेंद्र नाथ टंडन को शुक्रवार रात एक अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। गोमती नगर पुलिस को दी गई शिकायत में रिटायर्ड जज का कहना है कि फोन करने वाले ने पहले उन्हें गालियां दी और बाद में जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोबाइल फोन नंबर के धारक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।  

यह भी पढ़ें | Bomb threat in UP: लखनऊ के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला शातिर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी

पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद से फोन करने वाले की तलाश की जा रही है। उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिस नंबर से फोन किया गया था, उसका सिम कार्ड फर्जी आईडी से खरीदे जाने की जानकारी मिली है। अब इस प्रकरण में सर्विलांस सेल की मदद से छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

बता दें कि रिटायर्ड जज अयोध्या के विवादित ढांचा समेत राम मंदिर की लम्बी सुनवाई से जुड़े सीबीआइ कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रह चुके हैं। विवादित ढांचा का फैसला आने के बाद से उनको सुरक्षा दी गई थी।  धमकी के बाद रिटायर्ड जज की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार