UPPSC PCS Prelims 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 स्थगित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2021, 5:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। उत्‍तर प्रदेश प्रवर अधीनस्‍थ सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 13 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन कोविड-19 संकट को देखते हुए इसे अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है।

कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्थगित की गई परीक्षा की नई तिथि बाद में दोबारा घोषित की जायेगी।

आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है और परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। परीक्षा की नई डेट्स की घोषणा भी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जल्दी की जायेगी। 

Published : 

No related posts found.