लखनऊ: DGP ओपी सिंह ने बेहतर कार्यों के लिये 64 अफसरों और पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

राजधानी स्थित पुलिस लाइन में आज पुलिस वीक के शुभारंभ पर डीजीपी ओपी सिंह ने कई पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इस मौके पर डीजीपी ने पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की भी प्रशंसा की। पूरी खबर..



लखनऊ: राजधानी में मंगलवार से पुलिस वीक के शुभारंभ पर डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के 67 पुलिस अफसरों व कर्मियों को पुलिस लाइन में आयोजित परेड के बाद सम्मानित किया। सभी पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवाओं के लिए घोषित पुलिस पदक दिया गया।

पुलिस जवानों के कार्यों की जमकर की तारीफ

पुलिस वीक के मौके पर जवानों को संबोधित कर रहे डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी पुलिस को दुनिया का सबसे बड़े पुलिस नेटवर्क बताया। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के बीच में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ की और गलत छवि के पुलिसकर्मियों को सुधर जाने की नसीहत भी दी।

डीजीपी ने उठाया वेतन विसंगति का मुद्दा

डीजीपी ओपी सिंह ने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की वेतन विसंगति का मुद्दा उठाते हुए जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया। 










संबंधित समाचार