कुशीनगर हादसे से चेता प्रशासन, लखनऊ में डग्गामार स्कूली वाहनों के खिलाफ तेज हुआ अभियान
कुशीनगर हादसे में सामने आई प्रशासनिक विफलता के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने डग्गामार स्कूली वाहनों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में आज स्कूली वाहनों के फिटनेस एग्रीमेंट परमिट आदि चेक कर कई गाड़ियों का चालान भी किया गया।
लखनऊ: कुशीनगर में हुए दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने लखनऊ में चल रहे डग्गामारी स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी को लेकर लखनऊ में स्कूली वाहनों के फिटनेस, परमिट आदि चेक किए गए। हैरत की बात यह रही कि कई नामी स्कूलों के स्कूली वाहन लंबे समय से बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे थे। मगर अब तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी।
यह भी पढ़ें |
निकाय चुनाव के ठीक पहले यूपी में कई जिलों के डीएम बदले गये, एस राजलिंगम वाराणसी के नये जिलाधिकारी बने, देखिये पूरी लिस्ट
इन्हीं डग्गामारी स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनका चालान किया गया। गौरतलब है कि यदि स्कूली वाहनों के खिलाफ यह अभियान समय-समय पर सख्ती से चलाए जाते रहे तो शायद स्कूली वाहनों के हादसों में कमी लाई जा सकती है। साथ ही नौनिहालों का जीवन काफी हद तक सुरक्षित बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
यूपी में स्कूली वाहनों पर प्रशासन का शिकंजा तेज, बड़े पैमाने पर गाड़ियों का कटा चालान