लखनऊ: गणतंत्र दिवस पर इंस्पेक्टर धर्मेश शाही को एडीजी ने किया सम्मानित

69 वां गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लखनऊ में सरोजनी नगर थाने के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर धर्मेश शाही को लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अभय प्रसाद ने सम्मानित किया।

Updated : 27 January 2018, 10:28 AM IST
google-preferred

लखनऊ: 69 वां गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान यहां आयोजित एक कार्यक्रम में लखनऊ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके अपराध नियंत्रण की दिशा में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। 

लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने के तेज-तर्रार इंस्पेक्टर धर्मेश शाही को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसक चिन्ह से एडीजी जोन अभय प्रसाद ने सम्मानित किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सुनील शर्मा एनकाउंटर मामले में सरोजिनी नगर इंस्पेक्टर धर्मेश शाही और हजरतगंज इंस्पेक्टर आनंद शाही की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी।

सुनील शर्मा लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जिस पर हत्या, लूट, हत्या के प्रयास और अमीनाबाद में दिनदहाड़े हुई सभासद की हत्या जैसे दर्जनों मामले उस पर दर्ज थे। सुनील को मार गिराने में इंस्पेक्टर धर्मेश शाही ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। 

वहीं पारा डकैती मामले का भी खुलासा इंस्पेक्टर धर्मेश शाही द्वारा किए गए प्रयासों से ही संभव हो पाया था। लखनऊ के कई कुख्यात अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में धर्मेश कुमार शाही ने उल्लेखनीय काम किये। उनके इस इस सराहनीय कार्य को ध्यान में रखते हुए डीजीपी की ओर से प्रशंसा चिन्ह एडीजी जोन अभय प्रसाद ने दिया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर आनंद शाही को भी उनके कार्यों के लिए उन्हें भी एडीजी जोन अभय प्रसाद ने सम्मानित किया।

Published : 
  • 27 January 2018, 10:28 AM IST

Related News

No related posts found.