लखनऊ: पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया , जो छात्रों से परीक्षा फार्म भरवाने के लिए मोटी रकम लेकर जाली मार्कशीट देता था। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2017, 6:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया, जो छात्रों से मोटी रकम लेकर जाली मार्कशीट देता था। इस गोरखधंधे की जानकारी पर लखनऊ पुलिस ने जाल बिछाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, स्कैनर सहित मार्कशीट बनाने वाला पेपर और लैपटॉप बरामद किया।

दसवीं और बारहवीं के छात्र रहते थे निशाने पर

लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि यह गिरोह कैसरबाग के सेठी कांप्लेक्स से अपने काम को अंजाम देता था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम खादिल कादरी, शाही अहमद, विकास और अमित सिसौदिया है। वहीं इस गिरोह के मास्टरमाइंड पिता-पुत्र फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

बड़ी संस्थाओं की फर्जी मोहरों व पदनामों से फर्जीवाड़ा

एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी राज्य मदरसा बोर्ड, राजकीय मुक्त विद्यालय, समेत सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजूकेशन जैसी संस्थाओं के नाम पर फर्जी मार्कशीट जारी कर युवाओं को लंबे समय से गुमराह कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 

No related posts found.