PM Modi in Lucknow: पीएम मोदी पहुंचे लखनऊ, सीएम योगी व मंत्रियों ने किया स्वागत, बैठक में यूपी के मंत्रियों को देंगे सुशासन का मंत्र, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुंबिनी से कुशीनगर के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गये है, जहां से यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ एयरपोर्ट से सीएम आवास के लिए निकला पीएम मोदी का काफिला
लखनऊ एयरपोर्ट से सीएम आवास के लिए निकला पीएम मोदी का काफिला


लखनऊ:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर लुंबिनी से कुशीनगर के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच गये है। लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटने ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।  पीएम मोदी यहां यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे उन्हें सुशासन का मंत्र देंगे।

पीएम मोदी ने कुशीनगर में बौद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना की

लखनऊ पहुंचने पर पीएम मोदी का सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम समेत 12 कैबिनेट मंत्रियों ने एयरपोर्ट पर अगुवाई की। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला सीधे सीएम आवास के लिये निकल गया है। पीएम मोदी यहां लगभग 3 घंटे रहेंगे और यूपी के मंत्रियों संग बैठक करके उन्हें सुशासन का पाठ सिखाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी लखनऊ में यूपी के मंत्रियों के साथ डिनर में भी शामिल होंगे।

बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह को नेपाल दौरे पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने नेपाल के लुम्बिनी में अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। दोनों ने महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

मोदी ने वहां कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। शाम 5 बजे मोदी नेपाल से लौटे और कुशीनगर पहुंचे। यहां मोदी बुद्ध मंदिर में पूजा की। अब पीएम लखनऊ पहुंच गए हैं। वे यहां सीएम योगी के आवास पर यूपी के मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे।










संबंधित समाचार