लखनऊ: पंतनगर में बुलडोजर के आतंक से लोग भयभीत, पीड़ितों ने डाइनामाइट न्यूज के साथ सांझा किया अपना दर्द
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुलडोजर के आतंक से लोग भयभीत हैं। एलडीए और नगर निगम की कार्रवाई की जद से परेशान लोगों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया अपना दर्द। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: पंतनगर के लोग लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई से परेशान है। लोगों का कहना है कि हम लोग लंबे समय से यहां पर रह रहे हैं और बिजली व पानी के साथ अन्य बिल भरते है। अब सरकार हमारे घरों को अवैध कैसे करार दे सकती है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भ्रष्टाचार को लेकर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम को लिखी चिट्ठी, मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लखनऊ में अकबरपुर व आस-पास के इलाकों में नदी किनारे मकानों को तोड़ा जा रहा है। वहीं लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के चलते कई इलाकों के मकानों को चिन्हित किया गया है। डाइनामाइट न्यूज को जानकारी देते हुए पंतनगर में रहने वाली महिला ने कहा कि हम लोगों ने लोन लेकर घर बनवाया था लेकिन अब सरकार इसे तोड़ रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रोक के बाद भी धड़ल्ले से Polythene का हो रहा इस्तेमाल, बरस रही नगर निगम की कृपा
लोगों का कहना है कि हमारे पास मकान की रजिस्ट्री से लेकर बिजली व पानी के बिल भी हैं। जब हम लोगों ने मकानों की रजिस्ट्री करवाई थी तो नाला बताया गया था लेकिन अब इसे नदी बताकर हम लोगों के घरों को तोड़ा जा रहा है। हम लोग अब कहीं जाने के लायक नहीं है।