UP STF: पुलिस कस्टडी से फरार घुमन्तू जनजाति के एक्सल गैंग का 50 हजारी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, जानिये उसकी क्राइम कुंडली

पुलिस कस्टडी से फरार घुमन्तू जनजाति के एक्सल गैंग के कुख्यात अपराधी सुनील को यूपी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अपराधी पर 50 हजारा का इनाम घोषित किया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2022, 4:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पुलिस कस्टडी से फरार घुमन्तू जनजाति के एक्सल गैंग के कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ सावल को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी 2019 से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 हजारा इनाम रखा था। उसके खिलाफ कई राज्यों के पुलिस थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। एक्सल गैंग राजमार्गों पर एक्सल फैंक कर हाई रॉबरी को अंजाम देता है। 

एक्सल गैंग के इस अपराधी को थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुनील उर्फ सावल मूल रूप से थाना जोरा, जनपद मुरैना मध्य प्रदेश का रहने वाला है। उसकी आयु लगभग 42 साल है और वह 12वीं पास है।

इस गैंग ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न जिलों में कई दुर्दान्त घटनाओं को अन्जाम दिया था। यह गैंग हाई-वे पर एक्सल फेंककर गाड़ियों को रूकवाकर सवारियों के साथ लूटपाट एवं दुष्कर्म की घटनाऐं करता था। किन्तु बाद में जब एक्सल फेंककर गाड़ियां रूकना कम हो गई तो इस गैंग द्वारा हाई-वे पर नुकीली कीलें गाढ़कर टायर पंचर अथवा फाड़कर घटनओं को अंजाम देने लगा। 

वर्ष 2018-2019 में ईस्टर्न पेरीफेरल, यमुना एक्सप्रेस-वे व केएमपी रोड पर अलीगढ, पलवल, सोनीपत, मथुरा आदि में एक्सल फेंककर एवं कील लगाकर गाड़ियों को रोककर लूटपाट एवं दुष्कर्म की घटनाएं हो रहीं थी। एसटीएफ ने इस गैंग का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ नोएडा टीम के साथ एक मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरे बबलू उर्फ गंजा, अजय उर्फ कालिया, अनिल जूथरा घायल हो गये थे, जिनकी बाद में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस गैंग के कुछ सदस्यों को बाद में गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार किये गये इन कुख्यात अपराधियों से पूछताछ के दौरान सुनील उर्फ साव बावरिया बारे में भी कुछ महत्वूपर्ण सूचनाएं एसटीएफ को मिली। जिस पर एसटीएफ फील्ड इकाई नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 

एसटीएफ को सूचना मिली कि हाईवे पर एक्सल फेंककर, कीले लगा़कर गाड़ियों को लूटने वाले एक्सल गैंग का कुख्यात एवं पुलिस कस्टडी से फरार पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी सुनील उर्फ सावल राजसीतापुर कस्बे के पास ग्राम भारद जनपद सुरेन्द्रनगर, गुजरात में रह रहा है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा अभियोग के विवेचक को सूचना से अवगत कराते हुए साथ लिया गया और गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर अभियुक्त सुनील उर्फ सावल को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त सुनील उर्फ सावल द्वारा अपना नाम-पता गलत बताया गया जिसपर नियमानुसार गुजरात के स्थानीय थाना धरंगाधर में सूचना करने के उपरान्त अभियुक्त को थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर लाया गया और मुखबिर एवं अभिलेखीय तथ्यों से पुष्टि के उपरान्त अभियुक्त सुनील उर्फ सावल को गिरफ्तार कर किया गया। अभियुक्त सुनील उर्फ सावल के खिलाफ कई पुलिस थानों में गंभीर मामले दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।

No related posts found.