तीन तलाक: लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को सराहा, फर्जी मौलानाओं का फूंका पुतला

डीएन संवाददाता

राजधानी लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर बड़ी तादाद में मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी समेत केंद्र सरकार की पहल का स्वागत करते हुए अपनी कृतज्ञता जताई। साथ ही फर्जी डिग्री रखने वाले मौलवियों की जांच कराकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।



लखनऊ: तीन तलाक का समर्थन करने वाले मौलानाओं के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजिका शाहीन परवेज समेत दर्जनों की संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया और सरकार से फर्जी मौलानाओं के मौलवियत के डिग्री की जांच की मांग की। उन्होंने फर्जी मौलानाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इस मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय का घेराव करने जा रही मुस्लिम महिलाओं के साथ पुलिस की झड़प हुई। नाराज मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी कार्यालय के बाहर तीन तलाक का समर्थन करने वाले फर्जी मौलानाओं का पुतला फूंका और तीन तलाक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

 

 

तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं पर होने वाले अत्याचार और तीन तलाक का समर्थन करने वाले मौलानाओं के खिलाफ मंगलवार को दर्जनों मुस्लिम महिलाएं इकट्ठा होकर गांधी प्रतिमा पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं की पुलिस से भी झड़प हो गयी।

प्रदर्शन में मौजूद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजिका शाहीन परवेज ने कहा की तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओ पर भारी अत्याचार हो रहा है। तीन तलाक पर बने कानून पर उन्होंने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी सरकार से एक मुख्य मांग है कि देश और प्रदेश में जो तमाम फ़र्ज़ी मौलाना घूम रहे हैं, उनकी मौलवियत की डिग्री की जाँच होनी चाहिए। तीन तलाक का समर्थन करने वाले फर्जी मौलानाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
 










संबंधित समाचार